बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन कटेगा - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 29 December 2016

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन कटेगा

 पालोजोरी (देवघर): प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सीताराम टुडू की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान मनरेगा, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, बाल विकास, कृषि व सहकारिता विभाग की समीक्षा की गई। वहीं पिछले बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव लिया गया।

सदस्यों ने पीएचडी विभाग के अधिकारियों पर आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब पड़े चापाकल को ठीक नहीं कराने का आरोप लगाया। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार राय ने सीडीपीओ व पंसस को दो दिन के अंदर खराब चापाकलों की सूची कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएचईडी के जेई को खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत का निर्देश दिया।
दुधानी पंचायत समिति सदस्य मजहर अंसारी ने मुखिया पति द्वारा पंचायत कार्यकारिणी की बैठक करने की बात कही। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पंचायत कार्यकारिणी की बैठक व ग्रामसभा अगर मुखिया पति करते हैं तो उस सभा का फोटो खींचकर कार्यालय में जमा करें। वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत सचिवालयों में हो रही चोरी को लेकर ¨चता जताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर एएसआई संतोष कुमार झा ने बताया कि अगले बैठक में कार्रवाई की रिपोर्ट की जाएगी। सदस्यों ने पंचायत सचिवालयों में जेनरेटर, ¨प्रटर आदि के उपयोग न होने की बात कही। कहा कि सिर्फ कमीशन के लिए कीमती सामानों की खरीदारी की जा रही है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बाल विकास पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों को समय पर बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया। मौके पर उपप्रमुख हैदर अली, कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी वीरेन्द्र राम, बीसीओ परमानंद ¨सह, जेई प्रकाश यादव, अमित यादव, मोहन कुमार, एटीएम, इमरान अंसारी, शंकर टुडू, भोला यादव, प्रभातेश्वर तिवारी, अर्जुन गौरई, सुशील साधू, मनेश्वर खां सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved