About Us

Sponsor

भुगतान नहीं मिलने पर बीआरसी में जड़ा ताला


 चैनपुर, पलामू : झारखंड सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को पारा शिक्षकों ने चैनपुर बीआरसी में तालाबंदी की। वे 3 माह के लंबित मानदेय भुगतान की मांग कर रहे थे। तालाबंदी का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने किया।
पारा शिक्षकों का कहना था कि सितंबर 2016 से नवंबर 2016 तक 3 माह का मानदेय लंबित है। बार-बार आग्रह के बावजूद भी उनका बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने 21 दिसंबर तक मानदेय भुगतान की बात कही थी बावजूद उनका भुगतान लंबित है। वे मानदेय भुगतान की मांग कर रहे थे। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि पारा शिक्षकों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने 10 प्रतिशत मानदेय वृद्धि भुगतान भी नहीं किए जाने का आरोप लगाया। बाद में चैनपुर बीडीओ अमित भगत मौके पर पहुँचे व पारा शिक्षकों से बात की। उन्होंने शीघ्र मानदेय भुगतान कराये जाने की बात कही। इसके बाद ताला खोल दिया गया। तालाबंदी करने वालो में ब्रजकिशोर तिवारी, सुनील पांडेय, अमलेश कुमार चौरसिया, गिरिवर प्रजापति, संतलेश ¨सह, प्रभाकर पांडेय, तेज बहादुर चौरसिया, प्रेमचंद गुप्ता, राकेश तिवारी, कवलेश्वर ¨सह समेत कई पारा शिक्षक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();