जामताड़ा/नारायणपुर : हत्या के बाद दूसरे दिन रविवार काे भी पारा
शिक्षक ललिता का सिर व पांव पुलिस नहीं बरामद कर पायी है. इस कारण क्षेत्र
के लोगों में पुलिस विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है और लोग तरह-तरह
की चर्चा कर रहे हैं. वहीं पारा शिक्षक के पति सुनू मरांडी के आवेदन पर
नारायणपुर थाना में कांड संख्या 190/16 दर्ज किया है. इसमें अज्ञात को
हत्या का आरोपित बनाया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए
छापेमारी कर रही है.
रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय नारायणपुर थाना पहुंचह और ललिता
हत्या कांड संबंधित मामले की जांच की. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही
मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इस कांड में शामिल सभी आरोपित की भी
गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने
घटनास्थल पर घंटों छानबीन की. इसके बाद भी पुलिस को अभी तक महिला के सिर
एवं पांव नहीं मिला है.
क्या है मामला: बुधवार से लापता उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय
तेतुलियाटांड़ की प्रधाध्यापिका 35 वर्षीय ललिता हांसदा का शव शनिवार को
गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित धरमपुर गांव के नीचे टोला के पास
मनरेगा कुआं में मिला था. हत्या कर शरीर के तीन टुकड़े कर दिये गये थे.
इसमें से एक टुकड़ा कुआं से पुलिस ने बरामद किया था. शरीर का अंग अभी तक
पुलिस खोज नहीं पायी है. मृतका नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह पंचायत
के तेतुलियाटांड़ गांव की रहनी वाली है. मृतका ललिता हांसदा गांव के ही
उत्क्रमित प्राथमिक तेतुलियाटांड़ में पारा शिक्षिका के पद पर पदस्थापित
थी.
क्षेत्र में हो रही चर्चा : थाना क्षेत्र के तेतुलियाटांड़ गांव में
सिर कटा शव को तरह-तरह की चर्चा हो रही है. आखिर उक्त पारा शिक्षिका की
निर्मम हत्या क्यों किया. इसके पीछे क्या कारण होगी. आखिर कौन-कौन लोग इस
घटना में संलिप्त है. आदि प्रश्नों जवाब पाने को लेकर सभी लोग पुलिस पर
टकटकी निगाहें जमाये हुए हैं. पुलिस हर बात को खंगाल रही है. जिससे इस
मामले का उद्भेदन हो सके.
शनिवार को भी हुई जांच : नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने
बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इसका शीघ्र उद्भेदन हो
जायेगा. उसके घरवालों के साथ बातचीत की गयी है. गांव के कई लोगों से
पूछताछ की गयी है. कई सुराग मिले हैं. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया
जायेगा.
शीघ्र हो मामले का उदभेदन : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के
प्रखंड अध्यक्ष सुमन सिंह ने कहा कि पारा शिक्षका की निर्मम हत्या की
निंदा करते हैं. यह घटना काफी दु:खद है. इसमें संलिप्त सभी लोग जेल के
सलाखों के पीछे हो. इसकी मांग जिला प्रशासन से करते हैं.
क्या कहती हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक डॉ जया राय ने कहा कि पारा शिक्षक की निर्मम हत्या की
गयी है. साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया. इस घटना में जो भी आरोपित है
उन्हें पुलिस शीघ्र ढूढ़ निकालेगी.
No comments:
Post a Comment