विगत एक माह से जमुआ पुलिस को चकमा दे रहे एक रंगीन मिजाज गुरुजी आखिरकार
जमुआ पुलिस की गिरफ्त में ही गए। शुक्रवार को जमुआ थाना प्रभारी केदारनाथ
प्रसाद ने बड़े ही नाटकीय ढंग से आरोपी शिक्षक को जमुआ चौक में अपनी गिरफ्त
में लिया। गिरफ्तारी के बाद जमुआ केस नंबर 213/16 के आरोपी अमित कुमार साव
को शुक्रवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जमुआ के गोलोडीह निवासी छोटू साव का पुत्र अमित कुमार साव मिर्ज़ागंज खरगडीहा मुख्य पथ में अवस्थित गौशाला परिसर के नजदीक अपने बड़े भाई द्वारा संचालित एक निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य करता है। इसी क्रम में विद्यालय में पढ़ने वाली खरगडीहा की एक नाबालिग बच्ची के साथ उसने विद्यालय प्रांगण में हीं जबरदस्ती छेड़छाड़ की। बच्ची भयभीत हो विद्यालय जाना छोड़ दी। अभिभावकों द्वारा बहुत बार पूछने पर उसने रो-रो कर सारी बात बताई। बच्ची बताई कि अमित कुमार साव अपने नापाक हरकत करने के बाद भी उसे फिर अकेले में विद्यालय बुलाने का प्रयास करता रहता है। घटना बीते 20 सितंबर की बताई जा रही है। खबर है कि आरोपी शिक्षक द्वारा बच्ची के अभिभावकगण को कई बार धमकी भी दी गई है। जिससे बच्ची के अभिभावक और उसका पूरा परिवार दहशत में है। घटना के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार करता है। समाज के कई जनप्रतिनिधियों द्वारा हिम्मत देने पर बच्ची के अभिभावक जमुआ थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जमुआ पुलिस उसी समय से आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की ताक में लगी थी। अंततः शुक्रवार को सफलता मिली। आरोपी शिक्षक ने छेड़छाड़ की पूरी घटना का वीडियो क्लिप भी तैयार कर उसे वायरल भी किया है। घटना की चर्चा जमुआ-खरगडीहा के चौक-चौराहों में भी खूब रही।
जमुआ के गोलोडीह निवासी छोटू साव का पुत्र अमित कुमार साव मिर्ज़ागंज खरगडीहा मुख्य पथ में अवस्थित गौशाला परिसर के नजदीक अपने बड़े भाई द्वारा संचालित एक निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य करता है। इसी क्रम में विद्यालय में पढ़ने वाली खरगडीहा की एक नाबालिग बच्ची के साथ उसने विद्यालय प्रांगण में हीं जबरदस्ती छेड़छाड़ की। बच्ची भयभीत हो विद्यालय जाना छोड़ दी। अभिभावकों द्वारा बहुत बार पूछने पर उसने रो-रो कर सारी बात बताई। बच्ची बताई कि अमित कुमार साव अपने नापाक हरकत करने के बाद भी उसे फिर अकेले में विद्यालय बुलाने का प्रयास करता रहता है। घटना बीते 20 सितंबर की बताई जा रही है। खबर है कि आरोपी शिक्षक द्वारा बच्ची के अभिभावकगण को कई बार धमकी भी दी गई है। जिससे बच्ची के अभिभावक और उसका पूरा परिवार दहशत में है। घटना के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार करता है। समाज के कई जनप्रतिनिधियों द्वारा हिम्मत देने पर बच्ची के अभिभावक जमुआ थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जमुआ पुलिस उसी समय से आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की ताक में लगी थी। अंततः शुक्रवार को सफलता मिली। आरोपी शिक्षक ने छेड़छाड़ की पूरी घटना का वीडियो क्लिप भी तैयार कर उसे वायरल भी किया है। घटना की चर्चा जमुआ-खरगडीहा के चौक-चौराहों में भी खूब रही।
No comments:
Post a Comment