प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी , हड़ताल के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद
नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड के हड़ताली पारा शिक्षकों की बैठक स्थानीय
सर्वेश्वरी समूह आश्रम में मो बरकत हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक के बाद हड़ताली पारा शिक्षकों में हलिवंता संकुल का भ्रमण किया.
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप देव
ने कहा कि सरकार की उदासीन रवैया के कारण राज्य के 72 हजार पारा शिक्षकों
का परिवार दशहरा व मुहर्रम मनाने से वंचित रहेगा.
पूरे प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. हड़ताल के
कारण हुई विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है. उन्होंने उपस्थित पारा
शिक्षकों से अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए हड़ताल पर डटे रहने की
अपील की. बैठक के बाद पारा शिक्षक हलिवंता संकुल के उत्क्रमित मध्य
विद्यालय जमुआ, प्रावि मारुगंज व गंगटी का भ्रमण किया. उक्त विद्यालय के
सभी पारा शिक्षकों ने पांच अक्तूबर से हड़ताल पर में जाने का आवेदन
विद्यालय व प्रखंड़ ससाधन केंद्र में दिया. संघ के सचिव हृदया प्रसाद
गुप्ता ने कहा जब तक सरकार पारा शिक्षकों का समायोजन नहीं करेगा, तब तक
हड़ताल जारी रहेगी.
बैठक में संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप देव सचिव हृदया प्रसाद
गुप्ता, मदन राम, विजय राम, आशा कुमारी, संध्या कुमारी, नकछेदी मेहता,
ज्ञान प्रकाश, सत्यदेव कुमार अरविंद ठाकुर, विनोद महतो, शैलेश प्रताप देव,
राजेश मेहता, रामवृक्ष पाल, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, शिवकेश्वर निराला,
धर्मराज कुशवाहा, प्रमोद कुमार, सुमन कुशवाहा, श्यामलाल राम, अजय कुशवाला,
शाहिद रजा, नंदु सिंह सहित बड़ी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment