About Us

Sponsor

तीन माह के लंबित मानदेय का भुगतान, धरना स्थगित

नौडीहा बाजार | नौडीहा प्रखंड के 112 पारा शिक्षकों का विगत तीन माह (जून, जुलाई और अगस्त) का बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। इस कारण पारा शिक्षकों में खुशी की लहर देखी गई। उल्लेखनीय है कि नौडीहा प्रखंड में 494 पारा शिक्षक हैं।
जिसमें 382 पारा शिक्षकों का बकाया मानदेय को पहले ही भुगतान कर दिया गया था। जबकि 112 पारा शिक्षकों का मानदेय बिना कारण बताए रोक दिया गया था। इस कारण एकीकृत पारा शिक्षक संघ नौडीहा ईकाई द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू कार्यालय में 5 सितंबर को ज्ञापन दिया गया था। आवेदन में नौडीहा पारा शिक्षकों ने लिखा था अगर 13 सितंबर तक लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो चौदह सितंबर को जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया जाएगा। छतरपुर पारा शिक्षक अनुमंडल अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी 112 पारा शिक्षकों का लंबित मानदेय का भुगतान 11 सितंबर को कर दिया गया है। अब संघ द्वारा 14 सितंबर को धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। मौके पर नौडीहा प्रखंड पारा शिक्षक अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव निरंजन मिश्रा, कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();