रांचीजिले के प्राथमिक विद्यालयों के 410 शिक्षकों को शनिवार को प्रमोशन लेटर दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने शिक्षकों की प्रोन्नति की फाइनल सूची तैयार कर ली है। प्रमोशन पानेवालों में साइंस, सोशल साइंस, भाषा, कला और उर्दू के शिक्षक शामिल हैं।
नियमानुसार प्रमोशन के साथ पदस्थापन भी साथ-साथ किया जाएगा।
शिक्षकों में प्रमोशन-पदस्थापन लेटर का वितरण सुबह 10 बजे से जिला शिक्षा परियाेजना कार्यालय डोरंडा में रांची के डीएसई शिवेंद्र कुमार करेंगे। डीएसई कार्यालय द्वारा तैयार प्रोन्नति सूची में साइंस के 90, आर्ट्स के 56, भाषा के 142, सोशल साइंस के 119 और उर्दू के 03 शिक्षकों के नाम शामिल हैं।
प्रमोशन की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने कुछ दिन पहले ही राजभवन के समक्ष धरना दिया था। इनका कहना था कि नवसृजित 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति की गई है। शेष 50 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरा जाना था, लेकिन इसमें विलंब किया जा रहा है। डीएसई के साथ वार्ता में सहमति बनने के बाद शिक्षकोंे का अनशन समाप्त हुआ था।
नियमानुसार प्रमोशन के साथ पदस्थापन भी साथ-साथ किया जाएगा।
शिक्षकों में प्रमोशन-पदस्थापन लेटर का वितरण सुबह 10 बजे से जिला शिक्षा परियाेजना कार्यालय डोरंडा में रांची के डीएसई शिवेंद्र कुमार करेंगे। डीएसई कार्यालय द्वारा तैयार प्रोन्नति सूची में साइंस के 90, आर्ट्स के 56, भाषा के 142, सोशल साइंस के 119 और उर्दू के 03 शिक्षकों के नाम शामिल हैं।
प्रमोशन की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने कुछ दिन पहले ही राजभवन के समक्ष धरना दिया था। इनका कहना था कि नवसृजित 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति की गई है। शेष 50 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरा जाना था, लेकिन इसमें विलंब किया जा रहा है। डीएसई के साथ वार्ता में सहमति बनने के बाद शिक्षकोंे का अनशन समाप्त हुआ था।
No comments:
Post a Comment