मेदिनीनगर | पलामूडीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना
समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले में संचालित प्राथमिक और मध्य विद्यालयों
के कुल 33 प्रधानाध्यापकों को ग्रेड 04 से ग्रेड 07 में पदोन्नति देने का
निर्णय लिया गया। 351 शिक्षकों को भी प्रोन्नति का लाभ मिलेगा।
स्नातक (विज्ञान) के 110, स्नातक (कला) के 132, स्नातक (भाषा) के 107 तथा उर्दू (भाषा) के 02 शिक्षकों को ग्रेड एक, दो एवं तीन से ग्रेड चार में पदोन्नत होंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बैठक पांच नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ये शिक्षक पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत रहते हुए गैर पारा कोटि में चयनित हुए थे, इनकी सेवा नियम विरुद्ध होने के कारण समाप्त की गई है। सेवा समाप्त किए गए शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरका (तरहसी) के प्रदीप राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पगार (पांकी) के सत्यनारायण राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पजरी कला (विश्रामपुर) के संजय कुमार राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिसिवार (पाटन) के संजय कुमार पासवान तथा मध्य विद्यालय तालेरा (विश्रामपुर) के संगीत कुमार राम का नाम शामिल है।
स्नातक (विज्ञान) के 110, स्नातक (कला) के 132, स्नातक (भाषा) के 107 तथा उर्दू (भाषा) के 02 शिक्षकों को ग्रेड एक, दो एवं तीन से ग्रेड चार में पदोन्नत होंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बैठक पांच नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ये शिक्षक पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत रहते हुए गैर पारा कोटि में चयनित हुए थे, इनकी सेवा नियम विरुद्ध होने के कारण समाप्त की गई है। सेवा समाप्त किए गए शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरका (तरहसी) के प्रदीप राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पगार (पांकी) के सत्यनारायण राम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पजरी कला (विश्रामपुर) के संजय कुमार राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिसिवार (पाटन) के संजय कुमार पासवान तथा मध्य विद्यालय तालेरा (विश्रामपुर) के संगीत कुमार राम का नाम शामिल है।
No comments:
Post a Comment