लोहरदगा : जिला पारा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को प्लस-टू नदिया हिन्दू
उच्च विद्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता पारा शिक्षक संघ के
जिलाध्यक्ष जसीम अंसारी ने की ।
बैठक में पारा शिक्षक संघ की मजबूती और पारा शिक्षकों की समस्याओं पर ¨बदुवार चर्चा की गई। मौके पर जसीम अंसारी ने कहा कि सरकार बर्खास्त पारा शिक्षकों को वापस ले, प्रत्येक माह पारा शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करे, 10-20 किलोमीटर के दायरे में प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर उनके मूल विद्यालय में भेजा जाए, पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच एवं लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाए। जसीम अंसारी ने कहा है कि उनकी मांगों पर सरकार त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो पारा शिक्षक संघ आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में लाल उमाशंकर नाथ शाहदेव, सोहराई उरांव, विशेषण भगत, राजेंद्र लकड़ा, सफरूद्दीन अंसारी, सोधो उरांव, मुस्ताक अनवर, पुष्पा खलखो, सुमी मिश्रा, पूनम ¨सह, विनोद भगत, मोहम्मद हसन, सुबोध साहु, रतनदेव भगत, विजय ¨सह, अमान उल्लाह खान समेत जिले के सभी प्रखंडों के पारा शिक्षक मौजूद थे।
बैठक में पारा शिक्षक संघ की मजबूती और पारा शिक्षकों की समस्याओं पर ¨बदुवार चर्चा की गई। मौके पर जसीम अंसारी ने कहा कि सरकार बर्खास्त पारा शिक्षकों को वापस ले, प्रत्येक माह पारा शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करे, 10-20 किलोमीटर के दायरे में प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर उनके मूल विद्यालय में भेजा जाए, पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच एवं लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाए। जसीम अंसारी ने कहा है कि उनकी मांगों पर सरकार त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो पारा शिक्षक संघ आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में लाल उमाशंकर नाथ शाहदेव, सोहराई उरांव, विशेषण भगत, राजेंद्र लकड़ा, सफरूद्दीन अंसारी, सोधो उरांव, मुस्ताक अनवर, पुष्पा खलखो, सुमी मिश्रा, पूनम ¨सह, विनोद भगत, मोहम्मद हसन, सुबोध साहु, रतनदेव भगत, विजय ¨सह, अमान उल्लाह खान समेत जिले के सभी प्रखंडों के पारा शिक्षक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment