About Us

Sponsor

गैर अनुसूचित जिला में भी 3th-4th ग्रेट सरकारी नौकरी में झारखण्ड के स्थानीय निवासीयों को नियुक्ति करने के सम्बन्ध में

सेवा में
माननीय सांसद महोदय-------(अपने सांसद के नाम)
विषय- गैर अनुसूचित जिला में भी 3th-4th ग्रेट सरकारी नौकरी में झारखण्ड के स्थानीय निवासीयों को नियुक्ति करने के सम्बन्ध में।

महाशय,
आपकी सरकार ने जो स्थनीय नीति बनाई है उसे गैर अनुसूचित जिला में सही तरह से नही लागु किया जा रहा है।
जैसे-
-अनुसूचित जिला में सिर्फ उसी जिला के निवासी को नियुक्ति मिलेगी।
जबकि
गैर अनुसूचित जिला में भारत के 29 राज्यों और झारखण्ड के 24 जिला के निवासीयों को शिक्षक क्लर्क VLW कर्मचारी और चपरासी नियुक्त होंगे।
माँग- गैर अनुसूचित जिला में भी स्थानीय नीति को सही तरीके से लागू करते हुए 3th-4th ग्रेट के सरकारी नौकरी में सिर्फ झारखण्ड के 24 जिला के निवासियों को ही नियिक्त किया जाये।
अगर हमारी माँगो को नही माना गया तो 2019 के चुनाव में हम सभी गैर अनुसूचित जिला के Students तथा सभी मतदाता आपका बहिष्कार करते हुए BJP के विरुद्ध वोट करके आपको हराने का काम करेंगे।
आपका विश्वासी
नाम-
जिला-
Date-
To-
सांसद का नाम और क्षेत्र और पता लिखें।
प्लीज-
गैर अनुसूचित जिला के सभी Students पत्र लिखें। अगर हजारो-हजार की संख्या में पत्र अपने सांसद को लिखें सोचने को मजबूर होगा और हमलोगों की माँग को सरकार तक पहुचायेंगे।
प्लीज plz प्लीज plz सभी 11 गैर अनुसूचित जिला के Students पत्र लिखें।
Admin-shyam
सेवा में
प्रदेश अध्यक्ष BJP झारखण्ड।
विषय- गैर अनुसूचित जिला में भी 3th-4th ग्रेट सरकारी नौकरी में झारखण्ड के स्थानीय निवासीयों को नियुक्ति करने के सम्बन्ध में।
महाशय,
आपकी सरकार ने जो स्थनीय नीति बनाई है उसे गैर अनुसूचित जिला में सही तरह से नही लागु किया जा रहा है।
जैसे-
-अनुसूचित जिला में सिर्फ उसी जिला के निवासी को नियुक्ति मिलेगी।
जबकि
गैर अनुसूचित जिला में भारत के 29 राज्यों और झारखण्ड के 24 जिला के निवासी, शिक्षक क्लर्क VLW कर्मचारी और चपरासी नियुक्त होंगे।
माँग- गैर अनुसूचित जिला में भी स्थानीय नीति को सही तरीके से लागू करते हुए 3th-4th ग्रेट के सरकारी नौकरी में सिर्फ झारखण्ड के 24 जिला के निवासियों को ही नियुक्त किया जाये।
अगर हमारी माँगो को नही माना गया तो 2019 के चुनाव में झारखण्ड के 12 में से 7 MP (लोक सभा) और 43 में से 26 MLA जो गैर अनुसूचित जिला से आते है हम सभी गैर अनुसूचित जिला के Students तथा सभी मतदाता इन सभी MP और MLA का बहिष्कार करते हुए BJP के विरुद्ध वोट करके इन सभी को हराने का काम करेंगे।
आपका विश्वासी
नाम-
जिला-
Date-
(इस Address पर पत्र भेजे-)
To-
लक्ष्मण गिलवा,
BJP प्रदेश अध्यक्ष
Jharkhand Pradesh Office Dr. Shyam Prasad Mukherjee Bhawan M-7, Harmu Housing Colony Ranchi – 834002
प्लीज-
गैर अनुसूचित जिला के सभी Students पत्र लिखें। अगर हजारो-हजार की संख्या में पत्र बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेगा तो BJP और रघुवर सरकार सोचने को मजबूर होगी और हमलोगों के हक में फैसला लेगी।
प्लीज plz प्लीज plz सभी 11 गैर अनुसूचित जिला के Students पत्र लिखें।
Admin-shyam

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();