जमशेदपुर, संवाददाता जिले की सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त ईकाई पर कार्यरत 357 शिक्षकों का तबादला होने वाला है। इन शिक्षकों में 85 शिक्षक ऐसे हैं, जिनका स्थानांतरण 2016 में भी हुआ था। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर बन रही सूची से यह बात सामने आ रही है।
पद था नहीं फिर भी हुआ था तबादला
शिक्षा विभाग को यह पता था कि ये 85 शिक्षक जिन स्कूलों में जा रहे हैं, वहां इनके लिए कोई पद नहीं है। लेकिन उस समय के डीएसई ने इसे नजरअंदाज करते हुए इनका तबादला किया। इसमें से कई शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने पैरवी कर अपना तबादला शहर व उसके आस पास के स्कूलों में कराया था। लेकिन जब ओवर यूनिट होने की वजह से उनका वेतन रुक गया तो अब वे खुद अपने स्थानांतरण की मांग करने लगे।
पद था नहीं फिर भी हुआ था तबादला
शिक्षा विभाग को यह पता था कि ये 85 शिक्षक जिन स्कूलों में जा रहे हैं, वहां इनके लिए कोई पद नहीं है। लेकिन उस समय के डीएसई ने इसे नजरअंदाज करते हुए इनका तबादला किया। इसमें से कई शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने पैरवी कर अपना तबादला शहर व उसके आस पास के स्कूलों में कराया था। लेकिन जब ओवर यूनिट होने की वजह से उनका वेतन रुक गया तो अब वे खुद अपने स्थानांतरण की मांग करने लगे।
No comments:
Post a Comment