देवघर : जिला अनुकंपा समिति की बैठक उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में
हुई। 35 मामले सामने आए। इनमें 16 पर अंतिम निर्णय हुआ। 12 लिपिक एवं 4
अनुसेवक के पद पर बहाली की मुहर लगाई गई।
स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार दास ने बताया कि 12 लिपिक के आवेदन पर अंतिम निर्णय अध्यक्ष की ओर से लिया गया है। इसमें समाहरणालय संवर्ग में तीन, सीएस ऑफिस दो, शिक्षा विभाग दो, पशुपालन, पीएचईडी, एसपी आफिस में एक-एक जबकि ¨सचाई विभाग में भी दो का नियोजन हुआ है। अनुसेवक में पीएचईडी एवं समाहरणालय में दो-दो पर अंतिम निर्णय लिया गया है। जानकारी हो कि चार चौकीदार की बहाली का भी मामला था। इसमें सारठ में दोनों का हुआ। एक में मार्गदर्शन मांगा गया और दूसरे को रद कर दिया गया
स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार दास ने बताया कि 12 लिपिक के आवेदन पर अंतिम निर्णय अध्यक्ष की ओर से लिया गया है। इसमें समाहरणालय संवर्ग में तीन, सीएस ऑफिस दो, शिक्षा विभाग दो, पशुपालन, पीएचईडी, एसपी आफिस में एक-एक जबकि ¨सचाई विभाग में भी दो का नियोजन हुआ है। अनुसेवक में पीएचईडी एवं समाहरणालय में दो-दो पर अंतिम निर्णय लिया गया है। जानकारी हो कि चार चौकीदार की बहाली का भी मामला था। इसमें सारठ में दोनों का हुआ। एक में मार्गदर्शन मांगा गया और दूसरे को रद कर दिया गया
No comments:
Post a Comment