टोंटो प्रखंड के 28 शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को लटकाए जाने से शिक्षकों
में रोष है। शिक्षकों ने बताया कि बीईईओ सुरेश चंद्र महतो ने रुपए की उगाही
की मंशा से अपने पास कई माह बीत जाने के बाद भी पुस्तक रखी हुई है।
उन्होंने बताया कि सातवें वेतन निर्धारण के बाद सेवा पुस्तिका जिला लेखा पदाधिकारी के मोहर लगवाने के लिए लेखा कार्यालय भेज देना था, लेकिन बीईईओ जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलिन टोप्पो के निर्देश के अनुसार लेखा कार्यालय नहीं भेजने का हवाला देकर शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अपने पास रखे हुए हैं। टोंटो के रामेश्वर टुंटिया, समीर जोजोवार, लक्ष्मण लागुरी, सुशील लागुरी अन्य शिक्षक शिक्षिकों ने वस्तुस्थिति जानने के लिए शनिवार को डीएसई नीलम आई लिन टोप्पो से मुलाकात की तो डीएसई ने बताया कि बीईईओ को अपने पास शिक्षकों की सेवा पुस्तिका रखने का किसी तरह का निर्देश नहीं दिया गया है। डीएसई ने बताया कि वेतन निर्धारण के बाद सेवा पुस्तिका जिला लेखा पदाधिकारी कार्यालय भेज देना चाहिए था।
उन्होंने बताया कि सातवें वेतन निर्धारण के बाद सेवा पुस्तिका जिला लेखा पदाधिकारी के मोहर लगवाने के लिए लेखा कार्यालय भेज देना था, लेकिन बीईईओ जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलिन टोप्पो के निर्देश के अनुसार लेखा कार्यालय नहीं भेजने का हवाला देकर शिक्षकों की सेवा पुस्तिका अपने पास रखे हुए हैं। टोंटो के रामेश्वर टुंटिया, समीर जोजोवार, लक्ष्मण लागुरी, सुशील लागुरी अन्य शिक्षक शिक्षिकों ने वस्तुस्थिति जानने के लिए शनिवार को डीएसई नीलम आई लिन टोप्पो से मुलाकात की तो डीएसई ने बताया कि बीईईओ को अपने पास शिक्षकों की सेवा पुस्तिका रखने का किसी तरह का निर्देश नहीं दिया गया है। डीएसई ने बताया कि वेतन निर्धारण के बाद सेवा पुस्तिका जिला लेखा पदाधिकारी कार्यालय भेज देना चाहिए था।
No comments:
Post a Comment