सरायकेला : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमनी
खालखो से मिलकर ग्रेड चार में प्रोन्नति के लिये तैयार वरीयता सूची की त्रुटियों को सुधारने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल ने डीएसई को बताया कि शिक्षा कार्यालय ने ग्रेड चार में प्रोन्नति के लिए शिक्षक-शिक्षाकाओं की मास्टर सूची प्रकाशित की थी। इसकी त्रुटि संशोधित करने 15 अक्टूबर तक आवेदन की
आंतिम तिथि तय थी। परंतु विभाग ने 6 अक्टूबर को ही कला एवं विज्ञान स्नातक शिक्षकों की सूची प्रकाशित कर दी। जिसमें कई त्रुटियां है। संघ के सदस्यों ने डीएसई को वरीयता सूची का क्रम सही नहीं होने, वरीयता सूची में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शामिल करने, वरीयता सूची में प्रशिक्षित शिक्षकों को अप्रशिक्षित शिक्षकों से कनीय दर्शाने की बात कही और अविलंब सुधार का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में अजीत गोराई, जयराम ¨सह सरदार, अर्जुन कारीगर, वैद्यनाथ बेरा अन्य शिक्षक शामिल थे।
खालखो से मिलकर ग्रेड चार में प्रोन्नति के लिये तैयार वरीयता सूची की त्रुटियों को सुधारने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल ने डीएसई को बताया कि शिक्षा कार्यालय ने ग्रेड चार में प्रोन्नति के लिए शिक्षक-शिक्षाकाओं की मास्टर सूची प्रकाशित की थी। इसकी त्रुटि संशोधित करने 15 अक्टूबर तक आवेदन की
आंतिम तिथि तय थी। परंतु विभाग ने 6 अक्टूबर को ही कला एवं विज्ञान स्नातक शिक्षकों की सूची प्रकाशित कर दी। जिसमें कई त्रुटियां है। संघ के सदस्यों ने डीएसई को वरीयता सूची का क्रम सही नहीं होने, वरीयता सूची में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शामिल करने, वरीयता सूची में प्रशिक्षित शिक्षकों को अप्रशिक्षित शिक्षकों से कनीय दर्शाने की बात कही और अविलंब सुधार का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में अजीत गोराई, जयराम ¨सह सरदार, अर्जुन कारीगर, वैद्यनाथ बेरा अन्य शिक्षक शामिल थे।
No comments:
Post a Comment