गुमला : झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी निर्देश के
आलोक में सामाजिक विज्ञान विषय के 32 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सेवाकालीन
प्रशिक्षण 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए सामाजिक विज्ञान के 32 शिक्षकों को विज्ञान भवन में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया है। इसमें मिलरेन टोप्पो, अर¨वद ¨मज, बेराटेत एक्का, चन्द्रमणि तिर्की, महावीर बड़ाईक, प्रीतिरोज बाड़ा, रेखा साहु, जेन मरीना एक्का, सुधीर तिग्गा, उषा किरण ¨कडो, तीजा उरांव, रूपश्री तिर्की, मीरा कुजूर, विजय टोप्पो, पूजा कुमारी, संगीता लकड़ा, पूनम द्रोथिया बरवा, शोभा कुजूर, लालजीत साहु, मेरी ग्रेस इंदवार, स्वाति ¨मज, प्रतिमा कुजूर, पार्वती कुमारी नाग, नीलम पूनम टोप्पो, रंथु गोप, रामचन्द्र साहु, सुषमा पुस्पिका तिर्की, अमिया ¨मज, रजनी किड़ो, प्रदीप कुजूर, एलेक्स कुजूर और प्रिसीला डुंगडुंग शामिल हैं।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए सामाजिक विज्ञान के 32 शिक्षकों को विज्ञान भवन में प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया है। इसमें मिलरेन टोप्पो, अर¨वद ¨मज, बेराटेत एक्का, चन्द्रमणि तिर्की, महावीर बड़ाईक, प्रीतिरोज बाड़ा, रेखा साहु, जेन मरीना एक्का, सुधीर तिग्गा, उषा किरण ¨कडो, तीजा उरांव, रूपश्री तिर्की, मीरा कुजूर, विजय टोप्पो, पूजा कुमारी, संगीता लकड़ा, पूनम द्रोथिया बरवा, शोभा कुजूर, लालजीत साहु, मेरी ग्रेस इंदवार, स्वाति ¨मज, प्रतिमा कुजूर, पार्वती कुमारी नाग, नीलम पूनम टोप्पो, रंथु गोप, रामचन्द्र साहु, सुषमा पुस्पिका तिर्की, अमिया ¨मज, रजनी किड़ो, प्रदीप कुजूर, एलेक्स कुजूर और प्रिसीला डुंगडुंग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment