बताया गया 19 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान राज्यस्तरीय जुलूस व प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सचिव वत्सीय रविकांत ने बताया कि 7वें वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होना था। अभी तक अल्पसंख्यक स्कूलों में लागू नहीं हुआ है, इसलिए 19 जुलाई को विस का घेराव राज्य स्तरीय समन्वय समिति द्वारा निर्णय लिया गया। । मौके पर फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, सिस्टर हिलारिया, इलिजाबेथ मिंज, फूलदेव केरकेट्टा, राम सहाय साहू, फातिमा जसिंता किंडो, राजेश केरकेट्टा, समीर टोपनो, चिरन एक्का, मधु एक्का मौजूद थे।
गुमला | झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक उर्सूलाईन
कॉन्वेंट सभागार में हुई। अध्यक्षता फादर जेफरीनुस तिर्की ने की।
बताया गया 19 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान राज्यस्तरीय जुलूस व प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सचिव वत्सीय रविकांत ने बताया कि 7वें वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होना था। अभी तक अल्पसंख्यक स्कूलों में लागू नहीं हुआ है, इसलिए 19 जुलाई को विस का घेराव राज्य स्तरीय समन्वय समिति द्वारा निर्णय लिया गया। । मौके पर फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, सिस्टर हिलारिया, इलिजाबेथ मिंज, फूलदेव केरकेट्टा, राम सहाय साहू, फातिमा जसिंता किंडो, राजेश केरकेट्टा, समीर टोपनो, चिरन एक्का, मधु एक्का मौजूद थे।
बताया गया 19 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान राज्यस्तरीय जुलूस व प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सचिव वत्सीय रविकांत ने बताया कि 7वें वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू होना था। अभी तक अल्पसंख्यक स्कूलों में लागू नहीं हुआ है, इसलिए 19 जुलाई को विस का घेराव राज्य स्तरीय समन्वय समिति द्वारा निर्णय लिया गया। । मौके पर फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, सिस्टर हिलारिया, इलिजाबेथ मिंज, फूलदेव केरकेट्टा, राम सहाय साहू, फातिमा जसिंता किंडो, राजेश केरकेट्टा, समीर टोपनो, चिरन एक्का, मधु एक्का मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment