शिक्षाविभाग की बैठक मंगलवार को साक्षरता कार्यालय में हुई। बैठक में जिले
में संचालित साक्षर भारत कार्यक्रम का भौतिक वित्तीय प्रतिवेदन पर चर्चा की
गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला साक्षरता समिति के सचिव प्रबला खेस ने सभी बीईओ बीपीएम को माह नवंबर तक का सभी प्रेरकों का मानदेय का भुगतान 5 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया। उन्होंने लोक शिक्षा केंद्र नियमित रूप से संचालित करने का भी निर्देश दिया। खेस ने कहा कि सर्वेक्षण पंजी के अनुसार प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पठन पाठन वितरण किया जाए। मौके पर बीईओ चंडीचरण राय, सहदेव महतो, जिला कर्मी श्रवण कुमार, सूरज कुमार, बीपीएम मनीष कुमार निराला, क्यूम उद्दीन, मनोज कुमार, सुरेश रविदास, बीपीओ उपेंद्र कुमार, आरटी मुन्ना शाह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला साक्षरता समिति के सचिव प्रबला खेस ने सभी बीईओ बीपीएम को माह नवंबर तक का सभी प्रेरकों का मानदेय का भुगतान 5 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया। उन्होंने लोक शिक्षा केंद्र नियमित रूप से संचालित करने का भी निर्देश दिया। खेस ने कहा कि सर्वेक्षण पंजी के अनुसार प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पठन पाठन वितरण किया जाए। मौके पर बीईओ चंडीचरण राय, सहदेव महतो, जिला कर्मी श्रवण कुमार, सूरज कुमार, बीपीएम मनीष कुमार निराला, क्यूम उद्दीन, मनोज कुमार, सुरेश रविदास, बीपीओ उपेंद्र कुमार, आरटी मुन्ना शाह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment