जयपुर। शिक्षा हवलदार और जेसीओआरटी की भर्ती के लिए भारतीय थल सेना ने अपनी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन कराया था वे अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
भारतीय थल सेना इस संबंध में हिसार में 1 से 6 फरवरी तक शिक्षा हवलदार और जेसीओआरटी की भर्ती करेगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक राजेश रंजन के मुताबिक भर्ती के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में बारकोड होगा और ए-4 साइज के कागज पर इसका प्रिंट लिया जा सकता है। एडमिट कार्ड के बारकोड के जरिए ही उम्मीद्वार को भर्ती स्थल में प्रवेश मिलेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मोडऩा होगा, इससे बारकोड खराब हो सकता है।
ये भर्ती है कार्यक्रम
- 1 फरवरी को शिक्षा हवलदार के कला वर्ग के चरखी दादरी और रोहतक के उम्मीद्वारों की भर्ती होगी।
- 2 फरवरी को शिक्षा हवलदार के कला वर्ग के अंबाला, हिसार, पालमपुर, हमीरपुर, शिमला और मंडी के उम्मीदवारों और जेसीओआरटी के ग्रंथी के सभी स्थानों के उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
- 3 फरवरी को शिक्षा हवलदार विज्ञान और पंडित वर्ग के अंबाला और रोहतक में भर्ती।
- 4 फरवरी को विज्ञान व पंडित वर्ग के चरखीदादरी के युवाओं को भर्ती का मौका मिलेगा।
- 5 फरवरी को विज्ञान व पंडित वर्ग के हिसार और पालमपुर में भर्ती।
- 6 फरवरी को हमीरपुर, शिमला और मंडी के उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
भारतीय थल सेना इस संबंध में हिसार में 1 से 6 फरवरी तक शिक्षा हवलदार और जेसीओआरटी की भर्ती करेगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक राजेश रंजन के मुताबिक भर्ती के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में बारकोड होगा और ए-4 साइज के कागज पर इसका प्रिंट लिया जा सकता है। एडमिट कार्ड के बारकोड के जरिए ही उम्मीद्वार को भर्ती स्थल में प्रवेश मिलेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मोडऩा होगा, इससे बारकोड खराब हो सकता है।
ये भर्ती है कार्यक्रम
- 1 फरवरी को शिक्षा हवलदार के कला वर्ग के चरखी दादरी और रोहतक के उम्मीद्वारों की भर्ती होगी।
- 2 फरवरी को शिक्षा हवलदार के कला वर्ग के अंबाला, हिसार, पालमपुर, हमीरपुर, शिमला और मंडी के उम्मीदवारों और जेसीओआरटी के ग्रंथी के सभी स्थानों के उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
- 3 फरवरी को शिक्षा हवलदार विज्ञान और पंडित वर्ग के अंबाला और रोहतक में भर्ती।
- 4 फरवरी को विज्ञान व पंडित वर्ग के चरखीदादरी के युवाओं को भर्ती का मौका मिलेगा।
- 5 फरवरी को विज्ञान व पंडित वर्ग के हिसार और पालमपुर में भर्ती।
- 6 फरवरी को हमीरपुर, शिमला और मंडी के उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
No comments:
Post a Comment