About Us

Sponsor

Jharkhand : शिक्षकों के स्‍थानांतरण की प्रकिया 15 दिसंबर के बाद होगी शुरू

 रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूल में कार्यरत शिक्षकों के स्‍थानांतरण की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने 3 दिसंबर, 2024 को इस बाबत सूचना जारी की है।

झारखंड हाईकोर्ट ने क्यों दिया शिक्षा सचिव व माध्यमिक निदेशक का वेतन बंद करने का आदेश, शिक्षकों से जुड़े मामले में अब 3 जनवरी को सुनवाई

 Jharkhand Highcourt News: सहायक शिक्षक नियुक्ति की अवमानना मामले में हाईकोर्ट ने तीखी नाराजगी जतायी है। कोर्ट ने ने प्रतिवादियों की ओर से दायर आइए याचिकाओं को खारिज करते हुए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है। अब इस मामले में सुनवाई नये साल में 3 जनवरी को होगी। इससे पहले अनुमोदन मामले में दायर अवमानना याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की।

झारखंड: शिक्षक भर्ती को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, चार माह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने को कहा

 High court News । झारखंड में शिक्षकों की भर्ती के निर्देश हाईकोर्ट ने दिये हैं। कोर्ट ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्तरों पर खाली शिक्षकों के पदों को चार महीने के अंदर भरने के निर्देश दिये हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार, झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और सभी विश्वविद्यालयों के प्रशासन को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। आपको बता दें कि दुमका स्थित सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय की शिक्षिका प्रिसिला सोरेन ने एक याचिका दायर की थी।

Jharkhand High Court News : विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद चार माह में भरने का आदेश

 रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने राज्य के विश्वविद्यालयों में बार-बार असिस्टेंट प्रोफेसरों की संविदा पर नियुक्ति के मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई की. अदालत ने प्रार्थी, राज्य सरकार और झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का पक्ष सुना. सुनवाई पूरी होने पर अदालत ने राज्य सरकार, जेपीएससी और विश्वविद्यालयों को असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के सभी रिक्त पदों पर चार माह के भीतर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया.

Jharkhand: रिटायर टीचर के जज्बे की कहानी... बेजान लकड़ियों में फूंकी 'जान', घर में बनाया संग्रहालय

 रांची: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें बेकार पड़ी लकड़ियों में जान फूंकने की हुनर बचपन के दिनों से मिली है। आज उन्हें रिटायर हुए लगभग दस साल होने जा रहे हैं लेकिन उनके अंदर का कलाकार बिल्कुल युवा है। हम बात कर रहे हैं एक सेवानिवृत्त शिक्षक और कलाकार अनिल कुमार मिश्रा की। अनिल कुमार मिश्रा एक निजी विद्यालय से वर्ष 2014 में रिटायर हो गए हैं। लेकिन अनिल कुमार मिश्रा के अंदर जो पेंसिल चित्रकार और काष्ठ कलाकार छुपा है वह आज भी नौजवान है।

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने नियुक्ति सम्बन्धी जारी की सूचना

 

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने नियुक्ति सम्बन्धी सूचना जारी की है।

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (JCERT) में उप निदेशक (अकादमिक) के पद पर नियुक्ति को लेकर यह सूचना जारी की गई है।

झारखंड के 55 हजार पारा शिक्षकों का छह माह बाद भी नहीं बढ़ा चार % मानदेय,रुकेगा वेतन

 

झारखंड के 61 हजार पारा शिक्षकों के मानदेय में जनवरी 2023 से ही चार फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी होने वाली थी पर राज्य के 55 हजार पारा शिक्षकों का छह माह बीत जाने के बाद भी मानदेय में वृद्धि नहीं हो सका है। झारखंड के पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) को मानदेय में चार फीसदी वार्षिक वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पारा शिक्षकों की सेवा संपुष्ट नहीं होने के कारण यह लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई पूरी

 Ranchi: झारखंड हाइकोर्ट ने हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है. शुक्रवार को दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

शिक्षक प्रोन्नति पर झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC और रांची विवि से मांगा जवाब

 Ranchi: शिक्षक प्रोन्नति मामले में आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर दाखिल अवमानना पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. शुक्रवार की सुनवाई के बाद अदालत ने जेपीएससी और रांची विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है. अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए चार अगस्त की तारीख मुकर्रर की है.

झारखंड में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बगैर गारंटी 10 लाख तक का लोन देगी सरकार

 झारखंड सरकार छात्रों को करियर, उच्च शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए मदद करने की तीन योजनाएं शुरू करने जा रही है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण योजना गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम है।गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को बिना गारंटी दस लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अलावा सीएम शिक्षा प्रोत्साहन योजना में 10वीं पास करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन के लिए कोचिंग करने हेतु एक सत्र की पूरी फीस के अलावा 2500 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति और एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग के साथ प्रतिमाह ढाई हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

CTET को मिले JTET के बराबर मान्यता, अभ्यर्थियों ने की झारखंड सीएम से मांग

 झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में अखिल झारखंड सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।  प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आगामी शिक्षक भर्ती का विज्ञपन जारी करने से पहले झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा  का आयोजन या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) को झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ( JTET या Jharkhand TET ) के समतुल्य मान्यता देने का अनुरोध किया है। 

Jharkhand News: झारखंड में शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं, हेमंत सोरेन सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम

 राज्य ब्यूरो, रांची : प्रमाणपत्रों के सत्यापन नहीं होने के कारण दो माह से मानदेय नहीं मिलने को लेकर सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) में रोष है। सहायक अध्यापकों के विभिन्न संघों ने रविवार को रांची में अलग-अलग बैठक की, जिसमें जुलाई और अगस्त माह का मानेदय नहीं मिलने पर नाराजगी प्रकट की गई। कहा गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा सहायक अध्यापक भुगत रहे हैं।

Jharkhand: बकाया मानदेय भुगतान और वेतनमान की मांग को लेकर पारा शिक्षक फिर करेंगे आंदोलन

 Jharkhand News: राज्य के पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) फिर आंदोलन करेंगे. मोरहाबादी व विधानसभा मैदान में रविवार को पारा शिक्षक संगठनों की अलग-अलग बैठक हुई. इसमें बकाया मानदेय भुगतान और वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की गयी. इससे पहले वर्ष 2018 में राज्य भर के पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया था.

तीन करोड़ के 35 कमरों वाले मॉडल स्कूल में मात्र एक शिक्षक

 सरकार की ओर से अंग्रेजी माध्यम की तर्ज पर सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षा देने के मॉडल स्कूल बनाया गया था। चौपारण में तीन करोड़ की लागत से बने मॉडल स्कूल में 35 कमरे हैं। यहां छह से 12वीं तक के 223 बच्चे नामांकित हैं। मगर इतने बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेवारी मात्र एक शिक्षक के कंधे पर है। 12 वर्ष बाद भी मॉडल स्कूल एक संविदा शिक्षक राजकुमार सिंह के सहारे चल रहा है। प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा से क्लास छह में 40 बच्चों का हर वर्ष नामांकन होता है।

शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, पेंडिंग मानदेय, पेंशन और वेतनमान पर अपडेट, जल्द मिलेगा लाभ, जारी हुए ये निर्देश

 रांची, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड के पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) का अबतक जुलाई अगस्त का बकाया मानदेय का भुगतान और वेतनमान पर फैसला नहीं हुआ है, जिसके चलते शिक्षकों-कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।पारा शिक्षक संगठनों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि है कि अगर 15 सितंबर तक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो 19 सितंबर को पारा शिक्षक झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय का घेराव करेंगे।हालांकि संभावना है कि अगले हफ्ते तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा।

Photography

Recent