लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने मंगलवार को जनता दरबार में
विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की समस्या सुनी। हेरहंज प्रखंड के घुर्रे
निवासी टुनू राम ने आवेदन देकर थाना परिसर के बाउंड्रीवाल में रैयती जमीन
चले जाने पर क्षतिपूर्ति की मांग की।
इस पर उपायुक्त ने एसपी अनूप बिरथरे से नियमानुसार मदद दिलाने की बात कही। सदर प्रखंड के सोतम निवासी ललिता देवी ने आवेदन देकर इंदिरा आवास का निर्माणाधीन 4 फूट दीवार गिराने का आरोप गांव के ही झरी ¨सह पर लगाया। इसपर उपायुक्त ने बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अंवाटीकर मोहल्ला निवासी मोतिमन बीबी ने आवेदन देकर उत्क्रमित विद्यालय कोढ़ास में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षक अयूब खां पर अकुशल व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग की। मनिका निवासी रामाशीष पासवान ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में से नाम हटाने की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने डीडीसी को जांच करने के निर्देश दिया। वन पट्टा के संबंध में भ्रामक जानकारी मिलने पर जान्हो गांव के लगभग चार दर्जन लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर दो लोगों ने उपायुक्त से जरूरतमंदों को पट्टा देने की मांग की। इसपर उपायुक्त ने कहा कि पारदर्शी पूर्वक वन पट्टा का वितरण किया जा रहा है, घबराए नहीं आपका हक जरूर मिलेगा। चंदवा निवासी महावीर प्रसाद ने बीपीएल सूची से नाम काटे जाने की शिकायत करते पुन: बीपीएल से जोड़ने की मांग की। इसके अलावा जनता दरबार में पेंशन व राशन कार्ड, जमीन मापी आदि के कई मामले आए। इन मामलों के त्वरित समाधान के लिए उपायुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को कई निर्देश दिए। मौके पर डीएसओ शैल प्रभा कुजूर, डीएसई मसूदी टुड्डू, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक उपस्थित थे।
इस पर उपायुक्त ने एसपी अनूप बिरथरे से नियमानुसार मदद दिलाने की बात कही। सदर प्रखंड के सोतम निवासी ललिता देवी ने आवेदन देकर इंदिरा आवास का निर्माणाधीन 4 फूट दीवार गिराने का आरोप गांव के ही झरी ¨सह पर लगाया। इसपर उपायुक्त ने बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अंवाटीकर मोहल्ला निवासी मोतिमन बीबी ने आवेदन देकर उत्क्रमित विद्यालय कोढ़ास में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षक अयूब खां पर अकुशल व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग की। मनिका निवासी रामाशीष पासवान ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में से नाम हटाने की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने डीडीसी को जांच करने के निर्देश दिया। वन पट्टा के संबंध में भ्रामक जानकारी मिलने पर जान्हो गांव के लगभग चार दर्जन लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर दो लोगों ने उपायुक्त से जरूरतमंदों को पट्टा देने की मांग की। इसपर उपायुक्त ने कहा कि पारदर्शी पूर्वक वन पट्टा का वितरण किया जा रहा है, घबराए नहीं आपका हक जरूर मिलेगा। चंदवा निवासी महावीर प्रसाद ने बीपीएल सूची से नाम काटे जाने की शिकायत करते पुन: बीपीएल से जोड़ने की मांग की। इसके अलावा जनता दरबार में पेंशन व राशन कार्ड, जमीन मापी आदि के कई मामले आए। इन मामलों के त्वरित समाधान के लिए उपायुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को कई निर्देश दिए। मौके पर डीएसओ शैल प्रभा कुजूर, डीएसई मसूदी टुड्डू, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment