About Us

Sponsor

शिक्षकों की वरीयता सूची की आपत्तियों का निपटारा, अब डीसी को भेजी जाएगी

जमशेदपुर.प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को दी जाने वाली प्रोन्नति के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) कार्यालय द्वारा जारी शिक्षकों की संशोधित (मास्टर) वरीयता सूची पर मिली आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है। विभाग द्वारा निस्तारण के बाद तैयार की गई फाइनल सूची को अब अनुमोदन के लिए उपायुक्त के पास भेजा जाएगा।

वरीयता सूची पर दावा-आपत्ति का सोमवार को अंतिम दिन था। इस दौरान जो आपत्ति प्राप्त हुई, उसका विभाग द्वारा तैयार टीम ने बारीकी से अध्ययन व निराकरण कर शाम तक फाइनल सूची तैयार की। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की माने तो दो से तीन दिनों में सूची उपायुक्त को सौंप दी जाएगी। उनकी सहमति के बाद इस सूची के आधार पर शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी। सूची में शामिल शिक्षकों को ग्रेड एक, दो, तीन, चार व सात में प्रोन्नति मिलेगी। शिक्षक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।
अभिभावकों को स्कूली बच्चे देंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की ट्रेनिंग
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए अब छात्रों को भी इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूली शिक्षा सह साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पहले छात्रों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी, फिर उन्हें गाइड बनाकर अभिभावकों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और उसके फायदे के बारे में बताया जाएगा। माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को एक्सपर्ट प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षाकर्मियों को भी दिया जाएगा। इसके लिए मोबाइल एप की जानकारी रखने वाले बैंक कर्मियों से मदद ली जाएगी। शिक्षकों और स्टूडेंट्स को कैशलेस व्यवस्था से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस प्रक्रिया में हजारों छात्रों को शामिल किया जाएगा। शिक्षा सचिव के निर्देश के तहत बच्चों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया 20 दिसंबर से पहले पूरी करनी है। इसके लिए अधिकारियों को अपने स्तर पर प्रयास कर प्रशिक्षण की प्रक्रिया को समय पर पूरा कराना होगा।
यह है उद्देश्य
छात्रों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी देने को मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को इसके लिए तैयार करने के साथ ही उनके जरिए अभिभावकों को भी आसानी से इसकी जानकारी उपलब्ध कराना है। विभाग की मानें तो माता-पिता को जो बात बच्चे आसानी से समझा सकते हैं उसी को एक्सपर्ट को समझाने में समय लगेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();