शिक्षक पात्रता परीक्षा: ओएमआर शीट की काॅपी ले जा सकेंगे परीक्षार्थी - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 13 November 2016

शिक्षक पात्रता परीक्षा: ओएमआर शीट की काॅपी ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 नवंबर को होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को जैक में जिला शिक्षा पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी की बैठक हुई. पदाधिकारी को परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया गया. शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को कार्बन लेस ओएमआर शीट दिया जायेगा. ओएमआर शीट में कार्बन नहीं होने के बाद भी शीट की दूसरी प्रति पर सभी जानकारी अंकित होगी. परीक्षार्थी ओएमआर शीट की दूसरी प्रति घर ले जा सकेंगे. परीक्षा को लेकर रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, चाईबासा, देवघर व दुमका में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पहली शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. ओएमआर शीट में गलत जानकारी देने के कारण लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट हो गया था.

बाद में अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया. कुछ अभ्यर्थियों का कहना था कि ओएमआर शीट में सही जानकारी देने के बाद भी उनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया था. इस वर्ष अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की कॉपी ले जाने की अनुमति दी गयी है. जिससे अभ्यर्थी बाद में शीट में गलत जानकारी होने के बाद रिजल्ट रिजेक्ट होने पर रिजल्ट जारी करने का दावा नहीं कर सकेंगे. बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया गया. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव एसडी तिग्गा उपस्थित थे. 
 
गलत फॉर्म भरने वाले दो हजार अभ्यर्थियों को नहीं मिल रहा प्रवेश पत्र 

शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने वाले लगभग दो हजार अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है. अभ्यर्थियों का फॉर्म अस्वीकार कर दिया गया है. इनमें कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया था. वहीं कुछ आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं  है. कुछ अभ्यर्थियों का फोटो गलत है.  जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है, वे जैक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने वाले लगभग 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है.  राज्य भर में कुल 336 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 2,53,631 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कक्षा एक से पांच में 91,218 तथा कक्षा छह से आठ में 1,62,213 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. राज्य में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची व सबसे कम लोहरदगा जिले में हैं.

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved