साहिबगंज: जिले की चरमराती उच्च माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की
कवायद राज्य सरकार ने शुरु करते हुए पहले चरण में जिले के शिक्षक विहीन
विभिन्न प्लस टू स्कूलों में 12 शिक्षक पदस्थापित किया है। उन नवबहाल
शिक्षकों को जल्द अपने स्कूलों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
इस आलोक में अब तक 7 नए शिक्षकों से संबंधित स्कूलों में योगदान करने की सूचना डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है, जबकि शेष बचे पांच शिक्षकों द्वारा सोमवार तक योगदान करने की संभावना है।
जिन शिक्षकों ने अब तक योगदान कर लिया है, उसमें वंदना कुमारी, सुधाकर कुमार ¨सह, गणेश रविदास, वेली मरांडी, भोलानाथ पांडेय देवानंद वर्मा व प्रभात ¨सह शामिल है। हलांकि पूरे राज्य भर में प्लस टू स्कूलों के लिए पहले चरण में कुल 76 शिक्षकों की बहाली की गई है, जिसमें से 12 शिक्षक जिला को मिला है। सरकार स्तर पर दूसरे चरण में चल रही बहाली प्रक्रिया पुरी होने के बाद प्लस टू स्कूलों में कुछ और शिक्षकों के मिलने की उम्मीद लगायी जा रही है।
संसाधन विहीन है जिले का प्ल्स टू स्कूल :
जिले के नौ प्लस टू स्कूल शिक्षक व संसाधन की कमी है। इनमें शिक्षकों के 83 पद वर्षों से रिक्त है। शिक्षकों की घोर कमी से उक्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। प्लस टू स्कूलों में कुल स्वीकृत पद 109 के एवज में महल 28 शिक्षक ही कार्यरत हैं। विषयवार शिक्षकों के अभाव में छात्र-छात्राएं या तो ट्यूशन पर निर्भर है या फिर भविष्य को दांव पर लगाने को विवश हैं। प्लस टू जेके स्कूल राजमहल को छोड़कर शेष सभी स्कूलों में प्रधान शिक्षक का पद भी रिक्त पड़ा है।
कौन शिक्षक किस स्कूल में किये गए हैं पदास्थापित
शिक्षक का नाम प्ल्स टू स्कूल का नाम विषय
रामरणवीर झा प्लस टू जेके स्कूल राजमहल रसायण
हरेन्द्र कुमार प्लस टू स्कूल बरहड़वा रसायण
मो. शहीद इकबाल प्लस टू स्कूल बोरियो इतिहास
ज्ञानेंद्र कुमार प्लस टू बीडी स्कूल सकरीगली इतिहास
¨टकू रंजन प्लस टू गंगिया दामिन विशनपुर इतिहास
वंदना कुमारी प्लस टू जेके स्कूल राजमहल भौतिक
सुधाकर कुमार ¨सह प्लस टू एसएसडी बरहेट रसायण
गणेश रविदास प्लस टू स्कूल उधवा इतिहास
वेली मरांडी प्लस टू जेके स्कूल राजमहल इतिहास
भोलानाथ पांडेय प्लस टू स्कूल बरहड़वा इतिहास
देवानंद वर्मा प्लस टू एसएसडी बरहेट इतिहास
प्रभात ¨सह प्लस टू स्कूल बरहड़वा भौतिक
---वर्जन---
शिक्षक विहीन जिले के प्लस-टू स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास सरकार शुरू कर दिया है। इसके तहत जिले को 12 शिक्षक मिले है, जल्द ही और शिक्षकों को मिलने की संभावना है। जिससे उन स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हो जाएगी।
-देवेंद्र तिग्गा, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, साहिबगंज
इस आलोक में अब तक 7 नए शिक्षकों से संबंधित स्कूलों में योगदान करने की सूचना डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है, जबकि शेष बचे पांच शिक्षकों द्वारा सोमवार तक योगदान करने की संभावना है।
जिन शिक्षकों ने अब तक योगदान कर लिया है, उसमें वंदना कुमारी, सुधाकर कुमार ¨सह, गणेश रविदास, वेली मरांडी, भोलानाथ पांडेय देवानंद वर्मा व प्रभात ¨सह शामिल है। हलांकि पूरे राज्य भर में प्लस टू स्कूलों के लिए पहले चरण में कुल 76 शिक्षकों की बहाली की गई है, जिसमें से 12 शिक्षक जिला को मिला है। सरकार स्तर पर दूसरे चरण में चल रही बहाली प्रक्रिया पुरी होने के बाद प्लस टू स्कूलों में कुछ और शिक्षकों के मिलने की उम्मीद लगायी जा रही है।
संसाधन विहीन है जिले का प्ल्स टू स्कूल :
जिले के नौ प्लस टू स्कूल शिक्षक व संसाधन की कमी है। इनमें शिक्षकों के 83 पद वर्षों से रिक्त है। शिक्षकों की घोर कमी से उक्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। प्लस टू स्कूलों में कुल स्वीकृत पद 109 के एवज में महल 28 शिक्षक ही कार्यरत हैं। विषयवार शिक्षकों के अभाव में छात्र-छात्राएं या तो ट्यूशन पर निर्भर है या फिर भविष्य को दांव पर लगाने को विवश हैं। प्लस टू जेके स्कूल राजमहल को छोड़कर शेष सभी स्कूलों में प्रधान शिक्षक का पद भी रिक्त पड़ा है।
कौन शिक्षक किस स्कूल में किये गए हैं पदास्थापित
शिक्षक का नाम प्ल्स टू स्कूल का नाम विषय
रामरणवीर झा प्लस टू जेके स्कूल राजमहल रसायण
हरेन्द्र कुमार प्लस टू स्कूल बरहड़वा रसायण
मो. शहीद इकबाल प्लस टू स्कूल बोरियो इतिहास
ज्ञानेंद्र कुमार प्लस टू बीडी स्कूल सकरीगली इतिहास
¨टकू रंजन प्लस टू गंगिया दामिन विशनपुर इतिहास
वंदना कुमारी प्लस टू जेके स्कूल राजमहल भौतिक
सुधाकर कुमार ¨सह प्लस टू एसएसडी बरहेट रसायण
गणेश रविदास प्लस टू स्कूल उधवा इतिहास
वेली मरांडी प्लस टू जेके स्कूल राजमहल इतिहास
भोलानाथ पांडेय प्लस टू स्कूल बरहड़वा इतिहास
देवानंद वर्मा प्लस टू एसएसडी बरहेट इतिहास
प्रभात ¨सह प्लस टू स्कूल बरहड़वा भौतिक
---वर्जन---
शिक्षक विहीन जिले के प्लस-टू स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास सरकार शुरू कर दिया है। इसके तहत जिले को 12 शिक्षक मिले है, जल्द ही और शिक्षकों को मिलने की संभावना है। जिससे उन स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हो जाएगी।
-देवेंद्र तिग्गा, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, साहिबगंज
No comments:
Post a Comment