रांची यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बहुत जल्द उन्हें
वाई-फाई कैंपस मिलेगा। ताकि एकेडमिक एक्टिवटी के लिए वे नेट का उपयोग कर
सकें। इसके लिए उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग ने आरयू को चार करोड़ रुपए
आवंटित किए हैं।
यह राशि शहीद चौक स्थित विवि मुख्यालय, मोरहाबादी कैंपस के 22 पीजी डिपार्टमेंट समेत राजधानी के छह कॉलेजों को वाई-फाई बनाने पर खर्च की जाएगी। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स के साथ फैकल्टी को भी अपडेट रखना है।
वाई-फाई कैंपस होने से स्टूडेंट्स को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव, रिसर्च समेत अन्य एक्टिवटी की जानकारी देना शिक्षकों के लिए आसान हो जाएगा। इससे कंपीटिशन के इस दौर में स्टूडेंट्स अपने को समय के अनुरूप ढाल सकेंगे।
शहर के इन कॉलेजों के कैंपस में होगी वाई-फाई की सुविधा
शहरके छह कॉलेजों को वाई-फाई बनाने की योजना तैयार है। इसमें रांची कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा और एसएस मेमोरियल कॉलेज शामिल हैं। गुरुवार को रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी ने राशि निर्गत करने से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है।
यह राशि शहीद चौक स्थित विवि मुख्यालय, मोरहाबादी कैंपस के 22 पीजी डिपार्टमेंट समेत राजधानी के छह कॉलेजों को वाई-फाई बनाने पर खर्च की जाएगी। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स के साथ फैकल्टी को भी अपडेट रखना है।
वाई-फाई कैंपस होने से स्टूडेंट्स को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव, रिसर्च समेत अन्य एक्टिवटी की जानकारी देना शिक्षकों के लिए आसान हो जाएगा। इससे कंपीटिशन के इस दौर में स्टूडेंट्स अपने को समय के अनुरूप ढाल सकेंगे।
शहर के इन कॉलेजों के कैंपस में होगी वाई-फाई की सुविधा
शहरके छह कॉलेजों को वाई-फाई बनाने की योजना तैयार है। इसमें रांची कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा और एसएस मेमोरियल कॉलेज शामिल हैं। गुरुवार को रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी ने राशि निर्गत करने से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है।
No comments:
Post a Comment