About Us

Sponsor

उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का होगा लाइव टेलीकास्ट

 जागरण संवाददाता, रांची : परीक्षा से लेकर मूल्यांकन व रिजल्ट जारी करने तक की सारी प्रक्रिया को सशक्त व त्रुटिविहीन बनाने के लिए जैक नई-नई तकनीक अपना रहा है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने के बाद जैक पहली बार मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को जैक कार्यालय में लाइव टेलीकास्ट करेगा। इसकी मॉनिटरिग जैक में बैठे अधिकारी करेंगे।
ये बातें बुधवार को जैक कार्यालय नामकुम में सचिव महीप कुमार सिंह ने कही। वे मूल्यांकन कार्य के लिए आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं इस बार विभिन्न परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे में जैक की ओर से वाइस रिकार्डिग सिस्टम भी लगाया जाएगा। इससे परीक्षा केंद्र के भीतर होने वाली सभी बातें रिकार्ड होने के साथ उसकी आवाज भी अधिकारी सुन पाएंगे। यानी अब कैंपस में शिक्षकों की हर गतिविधि सीधे जैक कार्यालय के साथ ही सरकार तक भी पहुंचेगी। इसलिए कहीं कोई भी संदिग्ध गतिविधि शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। उन्होंने कहा कि यह सब सिस्टम को परफेक्शन के साथ पारदर्शी तरीके से काम करने के लिए किया जा रहा है। किसी की भी गलती होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
कार्यशाला में जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह, आइटी आफिसर कुणाल प्रताप सिंह एवं रिसोर्स पर्सन अशोक प्रसाद सिंह ने भी परीक्षा एवं मूल्यांकन की बारीकियों से शिक्षकों को अवगत कराया। परीक्षा से लेकर मूल्यांकन तक छुट्टी नहीं
सचिव ने मूल्यांकन कार्य को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा से लेकर मूल्यांकन के दौरान किसी प्रकार की छुट्टी स्वीकार्य नहीं होगी। सभी को छात्र हित का ध्यान रखते हुए ससमय गुणवत्तायुक्त परीक्षाफल जारी करना है। सेंटर पर मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल नहीं करें। उन्होंने कहा कि बायोमिट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य है। कोशिश करें कि सेंटर पर एक दिन पहले पहुंचकर बायोमिट्रिक के लिए इनरॉल करवा लें ताकि परीक्षा या मूल्यांकन के समय कोई बाधा नहीं हो। अंकों के जोड़ में गलती हुई तो ब्लैक लिस्टेड

महीप सिंह ने शिक्षकों को कड़े शब्दों में हिदायत दिया कि मूल्यांकन में अंकों के जोड़ में किसी प्रकार की गलती नहीं हो। कई बार शिक्षकों की गलती से छात्रों का भविष्य चौपट हो जाता है। कहा, मा‌र्क्स फाइल करने में सावधानी बरतें। उदाहरण के तौर पर 74 अंक सेवंटी फोर नहीं बल्कि सेवन और फोर बोलें। कई बार यह 14 हो जाता है। ऐसे में शिक्षक ब्लैकलिस्टेड होंगे। कहा, स्टेप मार्किंग करें। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();