रांची : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में दो अक्तूबर को
दिन के 11.30 बजे से शत प्रतिशत रिजल्ट लानेवाले शिक्षकों को सम्मानित किया
जायेगा. इसको लेकर अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय के
सभागार में समारोह का आयोजन किया गया है.
संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि समारोह में नवपदस्थापित
आरडीडीई अशोक शर्मा, डीईअो रजनीकांत वर्मा, डीएसई छठू विजय सिंह, एईअो आदि
अधिकारियों का स्वागत किया जायेगा. निवर्तमान अधिकारियों को भी विदाई दी
जायेगी.
No comments:
Post a Comment