About Us

Sponsor

शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर 436 शिक्षकों की सूची जारी, काउंसिलिंग के आधार पर स्कूलों में भेजा जाएगा

शिक्षा विभाग ने गुरुवार को जिले के 436 शिक्षकों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी, जो शिक्षक छात्र अनुपात के अनुसार सरप्लस हो गए हैं इनमें 198 सरकारी और 238 पारा शिक्षक शामिल हैं।
डीएसई बांके बिहारी सिंह ने इन शिक्षकों की काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है। काउंसलिंग 24 से 26 जुलाई के बीच होगी। काउंसलिंग के आधार पर इन शिक्षकों का पदस्थापन जिन स्कूलों में होना है, उसकी सूची भी विभाग ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। सरप्लस शिक्षकों की संख्या के बराबर इन स्कूलों में सरकारी शिक्षकों के 198 और पारा शिक्षक के 238 पद सृजित किए गए हैं। ये पद जिले के 340 स्कूलों में सृजित हैं। पदस्थापन में लैंग्वेज, साइंस और मैथ, आर्ट्स और ऑल सब्जेक्ट्स के आधार पर सरप्लस शिक्षकों का पदस्थापन होगा।

24 से 26 जुलाई के बीच होगी काउंसिलिंग

सरकारी शिक्षकों की काउंसलिंग 24 जुलाई को उत्कल समाज मध्य विद्यालय गोलमुरी में होगी

गोलमुरी में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक काउंसलिंग

सरप्लस शिक्षकों में से 198 सरकारी शिक्षकों की काउंसलिंग पहले दिन 24 जुलाई को होगी। उत्कल समाज मध्य विद्यालय गोलमुरी में सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच काउंसलिंग होगी। 25 जुलाई को धालभूम अनुमंडल के 86 पारा शिक्षकों की काउंसलिंग उत्कल समाज मध्य विद्यालय गोलमुरी में होगी। शेष 152 घाटशिला अनुमंडल के पारा शिक्षकों की काउंसलिंग 26 जुलाई को जेसी उच्च विद्यालय घाटशिला में सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच होगी।

शिक्षा विभाग

डीएसई ने अपने आदेश में कहा

पूर्वी सिंहभूम में 393 प्राथमिक विद्यालयों का पुनर्गठन किया गया है

डीएसई ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में 393 प्राथमिक विद्यालयों का पुनर्गठन (रेशलाइजेशन) किया गया है। रेशलाइजेशन के बाद कई स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात में असमानता आ गई है। कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों के मुकाबले शिक्षकों की संख्या ज्यादा हो गई है तो कुछ स्कूलों में शिक्षकों की संख्या के अनुपात में छात्रों की संख्या ज्यादा हो गई है। ऐसे में गत 16 जुलाई को डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में 436 सरप्लस शिक्षकों को चिन्हित किया गया, जिनका पदस्थापन जिले के 340 स्कूलों में किया जाएगा। विभाग ने विद्यालयवार रिक्तियों की संख्या के साथ सरप्लस शिक्षकों की वरीयता सूची जारी कर दी है। पदस्थापन का कार्य चार सदस्यीय कमेटी करेगी, जिसमें एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) के साथ डीएसई, डीईओ और नजारत उप समाहर्ता शामिल होंगे।

पारा शिक्षक मोर्चा ने स्थानांतरण का विरोध किया

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी ने कहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से जिले के पारा शिक्षकों का स्थानांतरण किया जा रहा है। यह पूरी तरह से असंगत और गलत है। राज्य में पारा शिक्षक की नियुक्ति ग्राम शिक्षा समिति की अनुशंसा एवं अनुमोदन पर हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();