About Us

Sponsor

झारखंड के शिक्षा मंत्री का फरमान, कहा- राशन दुकानों से नहीं हटाए जाएंगे शिक्षक

रांची. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने यह फैसला लिया है कि वह दुकानों की निगरानी के लिए ड्यूटी पर लगाए शिक्षकों को नहीं हटाएगी. इस काम में करीब 70 हजार शिक्षकों को तैनात किया गया है. झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने कहा है कि
शिक्षकों को इस आपातकालीन स्थिति में दुकानों में ड्यूटी करनी होगी और समय पर अपना काम भी पूरा करना होगा. शिक्षा मंत्री ने खाद्य आपूर्ति मंत्री को पत्र लिख शिक्षकों को सिर्फ शैक्षणिक कार्य में ही लगाने का आग्रह किया था, लेकिन विभाग ने शिक्षकों को हटाने से इंकार कर दिया है.

राशन कार्ड को सत्यापित करने का काम शिक्षकों के जिम्मे

खाद्य विभाग का कहना है कि इन शिक्षकों को ड्यूटी करनी होगी. अभी स्कूल भी बंद हैं और ऐसे में वे सरकार के जिम्मेदार कर्मी हैं, जो राशन लेने से वंचित हैं और जिनके नाम से दो-तीन राशन कार्ड हैं, उन्हें सत्यापित करने का काम शिक्षकों को करना है. हर शिक्षक को रोज करीब दस से 15 राशन कार्ड जांच के लिए मिल रहा है. इसमें कोई अतिरिक्त बोझ नहीं है.




शिक्षक हुए नाराज, कहा- करेंगे बहिष्कार



हिंदुस्तान के अनुसार, शिक्षकों ने शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को तीन दिन का समय दिया है. इसमें कहा गया है कि 30 मई तक अगर उन्हें काम से नहीं हटाया जाता है तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि अप्रैल और मई का राशन बांटने में शिक्षकों ने पूरा सहयोग किया, लेकिन अब राशन कार्ड की जांच करायी जा रही है जबकि शिक्षक इसमें प्रशिक्षित ही नहीं हैं. इस तरह शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है.

'हमारा अप्वाइंटमेंट पठन-पाठन के लिए हुआ है'

शिक्षकों का कहना है कि यह विभाग का काम है जिसे उन्हें खुद करना चाहिए. तीन दिन का समय दिया जा चुका है, अगर फिर भी काम में लगाया जाता है, तो सभी कार्य बहिष्कार करेंगे. यहां शिक्षकों को क्वारंटाइन सेंटर से लेकर एयरपोर्ट, चेकनाका, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राशन दुकानों में लगाया जा रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति पठन-पाठन के लिए हुआ है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();